CCSU NEWS 3 वर्षीय एलएलबी में रहेंगी 60 सीटें जल्द देखे , सीसीएसयू परिसर स्थित इंस्टीट्यूट लोकल स्टडी में एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया प्रथम वर्ष में सेक्शन में 7 सीटें रहेगी ।
CCS University Meerut Exam News 2022
WWW.SARKARIEXAM4U.COM
CCS University News Update Today Official Notifaction
विवि में लेख के लिए कुछ संशोधनों के साथ एस एस आर रिपोर्ट फिर से सम्मिट करने का निर्णय लिया गया ।
कैंपस और कॉलेजों में संचालित होने वाले कौशल विकास पाठ्यक्रम का शुल्क निर्धारित किया गया इसमें फिरती पाठ्यक्रम ढाई सौ रुपए शुल्क लिया जाएगा।
इसके साथ ही निर्णय लिया गया है कि कैंपस कॉलेजों में छात्र छात्राओं को अंक तालिका का विवरण डीजी लॉकर नेट पर अपलोड किया जाएगा इसी शुरुआत सन 2021 के छात्र-छात्राओं से होगी।
Chaudhary Charan Singh University, Meerut ढाई हजार होगा पीएचडी प्रवेस परीक्षा शुल्क
कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए कई निर्णय डीजी लॉकर पर अपलोड होगी मार्कशीट।
मेरठ। कैंपस कॉलेजों में होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शुल्क बीवी ने निर्धारित कर दिया है सामान्य वर्ग के लिए ढाई हजार ओबीसी वर्ग के लिए 2000 और एसटी एससी कैटेगरी के छात्राओं के लिए 15 सो रुपए पंजीकरण शुल्क लगेगा मंगलवार को कैंपस में हुई कार्यपरिषद की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लग गई है।
ज्वाइन ग्रुप फ्री अपडेट | |
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k | All New ListS |
सीसीएसयू परिसर स्थित तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को परीक्षा अवधि पूर्ण होने पर स्थायीकरण करने का निर्णय लिया गया। 14 छात्र-छात्राओं को पीएचडी में एक छात्र को एलएलबी की शैध उपलब्धि दी गई। केएस जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मोदीनगर

संस्थान में संचालित सुबह वित्त पोषित योजना के अंतर्गत बी बी ए तथा बी सी ए पाठ्यक्रम की संबंध का समाप्त करने का निर्णय लिया गया
इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के अनुरोध पर संस्थान में सम्मेलन स्व वित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीएससी गृह विज्ञान पाठ्यक्रम को संबंध का समाप्त करने का निर्णय लिया गया बैठक में प्रति कुलपति प्रो बाई विमला वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी शर्मा शासन द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य डॉ दर्शन लाल अरोड़ा डॉ अरुण सिंह डॉक्टर हरीभाऊ गोपीनाथ खंडेकर पीरो हरे कृष्णा पीरो दिनेश कुमार करो आरके सैनी पीरो रामाकांत डॉक्टर सचिन कुमार डॉक्टर आरसी गुप्ता डॉक्टर अंजली मित्तल जीनत बेदी हीरो प्रशांत कुमार तथा प्रेस प्रवक्ता जितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
Important Links |
||||||||||||||||
Fill To Examinasion Form 2022 |
||||||||||||||||
Exam Form Fill Demo |
||||||||||||||||
Download Notification |
||||||||||||||||
Join Our Telegram Page |
||||||||||||||||
Official Website |