News & Updates – Chaudhary Charan Singh University, Meerut Sem Exam Date ,चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं अगले माह के आखिर में शुरू हो जाएंगे। विवि सबसे पहले मुख्य परीक्षाएं.
चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं अगले माह के आखिर में शुरू हो जाएंगे। विवि सबसे पहले मुख्य परीक्षाएं शुरू कराएगा और इसके बाद बीएड के पेपर होंगे। दोनों ही परीक्षाओं में चार लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे। विवि ने परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी हैं। कोरोना के चलते दो साल बाद विवि में पहली बार परीक्षाएं तीन-तीन घंटे की होंगी। अभी तक पेपर का समय मात्र डेढ़ घंटे का है।
CCS University Meerut Exam News 2022
WWW.SARKARIEXAM4U.COM
CCS University News Update Today Official Notifaction
छात्र तैयारी करें, कॉलेज कोर्स पूरा
विवि ने कॉलेजों को बीएड का निर्धारित कोर्स जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार, कॉलेज अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर कोर्स पूरा करा दें। विवि ने यूजी-पीजी में वार्षिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट को भी तैयारी करने को कहा है। विवि में इस वक्त वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। विवि के अनुसार, अप्रैल के पहले हफ्ते में परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
दो साल बाद तीन घंटे का पेपर
मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण से लॉकडाउन और फिर 2021 में परीक्षाएं नहीं होने से कई बदलाव हुए। इसी क्रम में 2020 में केवल फाइनल इयर जबकि 2021 में द्वितीय एवं फाइनल इयर के स्टूडेंट को डेढ़ घंटे के अनुसार पेपर दिए गए। विवि के अनुसार 2022 में यह छूट खत्म कर दी जाएगी। अगले हफ्ते प्रस्तावित परीक्षा समिति के बाद विवि परीक्षा के तीन घंटे के नियम को लागू कर देगा, यानी छात्र इस साल से पुराने नियमों के अनुसार ही खुद को तैयार कर लें।
ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की निर्धारित तिथियों नियमानुसार है
छात्र-छात्राएं हेतु वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रारंभिक तिथि
1/4 /2022 से
छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फार्म वेबसाइट पर ऑनलाइन भरवाने एवं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
10/04/2022
छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त आवश्यक पत्र आज आंतों सहित भरे गए संदर्भित परीक्षा फार्म का ऑनलाइन सत्यापन कराए जाने
हेतु संबंधित महाविद्यालयों संस्थानों में जमा कराए जाने के अंतिम तिथि 11/04/2022
ज्वाइन ग्रुप फ्री अपडेट | |
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k | All New ListS |
महाविद्यालय संस्थानों द्वारा एनआर सहित परीक्षा फार्म अनार के क्रमानुसार महाविद्यालय के b.Ed परीक्षा विभाग में जमा कराए जाने की जनपद वार अंतिम तिथि
बुलंदशहर एवं गाजियाबाद 12/4/22
बागपत एवं मेरठ 13/4/22
हापुड़ एवं गौतम बुध नगर 15/4/22
नोट:-
बीएड सत्र 2020 और 22 द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा भूतपूर्व बैक पेपर परीक्षा परीक्षा फॉर्म भरे जाने की विज्ञापन पृथक से निर्गत की जाएगी
सत्र 2021 से 23 में नव प्रविष्टि छात्र जो मां सुकुमारी विश्वविद्यालय सहारनपुर के अंतर्गत आने वाले सहारनपुर मुजफ्फरनगर एवं शामली जिलों के महाविद्यालय संस्थानों में पंजीकृत हैं के परीक्षा फार्म चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा नहीं भरवाए जाएंगे
समस्त प्राचार्य प्रधानाचार्य निर्देशक से निवेदन है कि परीक्षा फार्म भरे जाने से पूर्व लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2021 23 हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा फार्म का सत्र तथा छात्र-छात्राओं की अर्हता की जांच के उपरांत ही परीक्षा फार्म कंफर्म करने के पश्चात विश्वविद्यालय में जमा कराएं एवं इसी के साथ यह भी सुनिश्चित करने की किसी भी छात्र छात्रा द्वारा पढ़े गए परीक्षा फार्म में तात्विक साम्यता काल्पनिक एवं कुपोषित पाए जाने पर संबंधित महाविद्यालय संस्थान एवं विद्यार्थी स्वयं उत्तरदाई होंगे
परीक्षा फार्म भरने के साथ समस्त विद्यार्थी के पात्र जांच की हार्ड कॉपी एवं नॉमिनल रोल लिस्ट विश्वविद्यालय में जमा कराए जाने के समय महाविद्यालय संस्थान द्वारा यह सुनिश्चित किए जाएं कि विश्वविद्यालय द्वारा आकृति कंप्यूटर एजेंसी द्वारा बनाई गई ऑनलाइन नॉमिनल रोल लिस्ट जो संस्थान के पोर्टल पर प्रेषित की गई है केवल वही जमा होंगी संस्थान द्वारा अपने स्तर से निर्मित नहीं की गई हैं
Re-Back परीक्षा फार्म किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होगा
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से परीक्षा फार्म को लेकर बड़ी अपडेट आप अन्य जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा फार्म में कोई गलती या त्रुटि हो गई है तो उसके संशोधन के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते हैं।
Important Links |
||||||||||||||||
Fill To Examinasion Form 2022 |
||||||||||||||||
Exam Form Fill Demo |
||||||||||||||||
Download Notification |
||||||||||||||||
Join Our Telegram Page |
||||||||||||||||
Official Website |