CCS यूनिवर्सिटी डेट शीट पर आचानक बड़ा फेसला छात्र जरुर देखे ,
विवि ने 31 मई तक सभी परीक्षा संपन्न कराएं 31 जून तक परिणाम जारी करने की तैयारी की योजना ;
हेलो गाइस चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित कॉलेजों में सत्र 2021 22 की मुख्य परीक्षाएं 25 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित की जाएंगी जिसको लेकर विवि की ओर से जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। विवि 31 जून तक यूजीपीजी की अंतिम वर्ष के परिणाम जारी कर देगा।
परीक्षा तीन पालियो में होंगी ।
यूजी पीजी प्राइवेट और यूजी रेगुलर में अंतिम वर्ष के पेपर बीते वर्षो की भांति ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर होंगे। विवि जल्द की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देगा।
रजिस्टार धीरेंद्र कुमार के अनुसार विवि अंतिम वर्ष के सभी पेपर समय पर संपन्न करा 31 जून तक परीक्षा परिणाम जारी कर देगा ताकि 8 अगस्त से नया सत्र शुरू किया जा सके। विवि में परीक्षा को लेकर इस समय मंथन चल रहा है सोमवार तक परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सभी प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही खोले जाएंगे:
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सभी प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही खोले जाएंगे।
इतना ही नहीं पेपर खोलते समय की वीडियो भी बनाई जाएगी जिस को विवि द्वारा निर्धारित किए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजनी होगी।
हाल ही में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान 12वीं का पर्चा लीक होने के बाद विवि ने भी परीक्षा शक्ति दिखाइए है । ताकि किसी तरह की परेशानी परीक्षा के दौरान में हो सके,|

यूनिवर्सिटी के स्नातक व पढ़ना तक छात्रों के एडमिट कार्ड कब तक आएंगे यह न्यूज़ देखें
रुहेलखंड विवि की ओर से b.Ed एंट्रेंस की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है।
सम सेमेस्टर और कैंपस की परीक्षाएं जून के पहले हफ्ते में शुरू होंगी।
वही B.Ed परीक्षा भी इसी बीच विवि की ओर से संपन्न करा ली जाएगी क्योंकि जुलाई में b.Ed के नए प्रवेश को लेकर प्रवेश परीक्षा होने जा रही है।