School Closed News ,,फिर बंद होंगे स्कूल ? दिल्ली में कोरोना , Corona in Schools: क्या दिल्ली-NCR में फिर बंद हो सकते हैं स्कूल?
Latest Today News Live : बीते 24 घंटों में 19 स्कूली छात्र समेत कुल 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, 13 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 517 नए कोरोना के मामले आए हैं.
Corona in Schools: दिल्ली और NCR में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एक बार फिर स्कूली पढ़ाई पर खतरा मंडराने लगा है. बीते सप्ताह 13 से ज्यादा बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने के बाद नोएडा के 3 और गाजियाबाद का एक स्कूल बंद कर दिया गया था. दिल्ली के भी 1 स्कूल में टीचर और स्टूडेंट के संक्रमित पाए जाने के बाद बच्चों को वापस भेज दिया गया था.
Join FREE Job Alert Group |
|
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBook |
डेट शीट चेक करे |
NCR के बंद हुए स्कूल आज फिर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए खोले गए हैं मगर संक्रमण का रफ्तार अभी थमती नहीं दिख रही है.बीते 24 घंटों में 19 स्कूली छात्र समेत कुल 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई है. हालांकि, 13 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 517 नए कोरोना के मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत हो गई है. ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को एक बार फिर स्कूल बंद होने की चिंता सताने लगी है. एजेंसी के अनुसार, प्राइवेट स्कूलों के हेड भी बच्चों में बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते चिंतित हैं
- School Holiday April 2022 – अप्रैल में इतने दिन बंद हैं स्कूल
- School Holidays in April 2022: अप्रैल में स्कूल में रहेगी कई दिन
- Bank Holidays: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! फटाफट चेक करें
School holiday in April 2022: अगर वर्ष 2022 की बात करें तो इस वर्ष में कुल 119 दिन विद्यालय बंद रहेंगे वर्ष 2022 में 8 बड़े पर्व रविवार को पढ़ रहे हैं। ऐसे में रविवार के चलते इन त्योहारों के दिन होने वाले अवकाश की अलग से छुट्टी नहीं मिल पाएगी। रविवार को सेकंड सैटरडे को छोड़कर पूरे वर्ष में 119 दिन विद्यालय बंद रहेंगे।
रामनवमी रविवार के दिन है और शनिवार के दिन तो वैसे भी छुट्टियां होती ही हैं तो बच्चों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ है। दोस्तों नीचे टेबल में आप देख सकते हैं कि किस तारीख को क्यों छुट्टी दी जा रही है। दोस्तों आपको बता दें कि अप्रैल महीने में कुल 4 रविवार है तो इस तरह से अप्रैल में छात्रों को कुल एक सप्ताह की छुट्टी दी जा रही है।
Top 5 Vacancy 2022
Join Indian Coast Guard Yantrik / Navik 02/2022
Indian Army JAG 29th Online Form 2022
Railway RCF Apprentice Online Form 2022
BSF Vacency 10th Pass Students
Topic | School holiday 2022 |
Article type | School Holiday |
Institute | All State School |
State | All State |
Holiday Month | April 2022 |
Holiday Type | Summer Vacation |
benefits | All students |
Official website | upmsp.edu.in |