Chachaji Ka Video चाची को झूला झुलाने पार्क ले गए चाचाजी, पर जो हो गया हफ्तों तक हंसी नहीं रुकेगी, Chachaji Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक से एक फनी कंटेंट की भरमार है. इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें जितनी बार भी देखो हंसी आ ही जाती है. ऐसे वीडियो को पसंद करने वालों की तादाद बहुत ज्याजा है.
Join FREE Job Alert Group |
|
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBook |
डेट शीट चेक करे |
तभी तो फनी वीडियो आते ही कितनी तेजी से वायरल हो जाते हैं. अब एक चाचाजी का फनी वीडियो पोस्ट हुआ है, जिसे देखने के बाद गारंटी है कि आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में चाचाजी अपनी पत्नी को झूला झुलाने के लिए पार्क लेकर पहुंचे हैं.

झूला झुलाने के दौरान हो गया हादसा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक चाचाजी अपनी पत्नी को पार्क लेकर पहुंचे हैं. वहां दोनों का मन बच्चों के झूले पर झुलने का करता है. फिर क्या थो दोनों साइडों पर वो सवार हो गए. देखते ही देखते चाचाजी, चाची के साथ झूला झुलने लगते हैं. कुछ ही देर बाद चाचाजी बुरी तरह से उछलकर झूले पर गिर पड़ते हैं. ये हादसा चाची के ज्यादा वजन होने के कारण हुआ. वीडियो में जिस तरह वो गिरे उसे देख सभी लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं.
Top 5 Vacancy 2022
Join Indian Coast Guard Yantrik / Navik 02/2022
Indian Army JAG 29th Online Form 2022