छात्र ने छुट्टी के लिए दिया मजेदार आवेदन पत्र>> लिखा- मेरे न आने से
नई दिल्ली: स्कूल में जब छुट्टी चाहिए होती है तो छात्र अपने प्रिंसिपल को एक एप्लीकेशन लिखकर देते हैं. इसके बाद ही छुट्टी मिलती है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्र ने छुट्टी के लिए एक ऐसा बहाना बनाया था, जिसे जानकर प्रिसिंपल के भी होश उड़ गए थे. छात्र ने अपने एप्लीकेशन में लिखा था, ‘मेरा देहांत हो गया है, मुझे आधे दिन की छुट्टी चाहिए.’ आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रिंसिपल ने छात्र को छुट्टी दे भी दी थी.
छात्र ने बुंदेलखंडी बोली में लिखा मजेदार आवेदन पत्र
इन दिनों एक और फनी एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह आवेदन पत्र इतना मजेदार है कि इसे पढ़ते-पढ़ते आपके पेट फूल जाएंगे. इस आवेदन पत्र को एक IAS अधिकारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. IAS अर्पित वर्मा ने छुट्टी का जो आवेदन पत्र शेयर किया है. वह बुंदेलखंडी बोली में काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है. यह आवेदन पत्र इतना मजेदार है कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है
खुशखबरी, अब छात्रों को मई में नहीं जाना होगा स्कूल School जानिए पूरी खबर , School HoliDay In May Month: कोरोना को लेकर स्कूलों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस, दिल्ली सरकार एंट्री और एग्जिट के समय भीड न होने पाए। बच्चे में अगर कोरोना के लक्षण हैं तो उसे स्कूल न भेजें। टीचर भी रोज छात्रों से पूछेंगे कि उनमें या उनके परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। छात्रों से कहा गया है कि वे खाना, किताबें या स्टेशनरी का सामान साझा न करें।
स्कूलों में भी क्वारंटीन रूम बनाए जाएंगे
ज्वाइन ग्रुप फ्री अपडेट | |
For Telegram | For WhatsApp |
FaceBoo k | All New ListS |
जिससे कि कोरोना का लक्षण मिलने पर स्टूडेंट को दूसरों से अलग किया जा सके। प्रिंसिपल इसकी जानकारी तुरंत जोनल अफसरों को देंगे। अगर कोविड का कोई मामला मिलता है तो स्कूल के उस विंग को अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा, जहां कोविड पीड़ित था। उस एरिया में किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल में सभी उचित तरीके से मास्क पहनें। वॉश बेसिन और पानी का पर्याप्त इंतजाम हो। कॉमन एरिया और क्लासरूम जैसी जगहें बार-बार सैनिटाइज हों।
मुख्यमंत्री ने कही कि कोविड टीकाकरण अभियान के परिणाम संतोषजनक है, लेकिन बच्चों के कोविड टीकाकरण के अभियान को जल्द से जल्द पूरा करना होगा.
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के सौ प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 86.69 प्रतिशत से अधिक लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है. वहीं करीब 15 से 17 साल के 94.26 प्रतिशत बच्चों को पहली खुराक लगा दी गई है, जबकि 12 से 14 साल के बच्चों को पहली खुराक के बाद अब दूसरी खुराक दी जाएगी.
School Closed News,,स्कूल फिर बंद होंगे ? दिल्ली में कोरोना ने बढाई टेंशन
Student gave funny application leave wrote school closed due my absence | छात्र ने छुट्टी के लिए दिया मजेदार,
छात्र ने छुट्टी के लिए दिया मजेदार आवेदन पत्र, लिखा- मेरे न आने से
Q .छात्र ने छुट्टी के लिए दिया मजेदार आवेदन पत्र, लिखा- मैं नहीं आउंगा
Newz Fast, New Delhi स्कूल में जब छुट्टी चाहिए होती है तो छात्र अपने प्रिंसिपल को एक