
CCSU Exam : सीसीएसयू में 21 मई व 21 जून को होने वाले चार पेपर स्थगित ,
CCSU Exam : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एनवायरमेंटल स्टडीज के तीन पेपर की तिथियों को बदला है। सभी फाउंडेशन कोर्स के है। धिक जानकारी www.ccsuniversity.ac.in पर देखी जा सकती है।
सीसीएसयू ने जारी किए रिजल्ट
विवि ने बीटेक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर सभी ब्रांच, बीटेक एजी, सीएस, ईसी, आईटी, एमई सप्तम सेमेस्टर एक्स स्टूडेंट, बीए-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, बीसीए तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, बीडीएस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, एमसीए प्रथम, तृतीय पंचम सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस पंचम सेमेस्टर, एमएड तृतीय सेमेस्टर, एमडीएस प्रथम वर्ष, बीपीईएस पंचम सेमेस्टर, एमए अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर देख सकते हैं।
एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल के पेपर 27 मई से
विवि में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री के पेपर 27 मई से तीन जून तक 11 से दो बजे की पाली में होंगे। परीक्षा विभिन्न जिलों में चार केंद्रों पर होगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम एवं केंद्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है।
बी-008, ए-008, सी एंड एस-008 सभी एनवायरमेंटल स्टडीज के क्वालीफाइंग कोर्स के पेपर हैं। अधिक जानकारी www.ccsuniversity.ac.in पर देखी जा सकती है।
Join FREE Job Alert Group | |
For Telegram | For WhatsApp |
डेट शीट चेक करे |
5 जुलाई तक रहेगा कैंपस-कॉलेजों में समर ब्रेक
विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में समर ब्रेक एक जून से 15 जुलाई तक रहेगा। विवि ने पूर्व में एक जून से 30 जून तक का ही समर ब्रेक तय किया था, लेकिन मूटा पदाधिकारियों के प्रत्यावेदन के बाद कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने ब्रेक को 15 जुलाई तक विस्तारित कर दिया। विवि के अनुसार इस अवधि में पूर्व में घोषित परीक्षाएं यथावत एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। परीक्षा में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा।
-पीएचडी आवेदकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 25 को
विवि कैंपस एवं कॉलेजों में विभिन्न विषयों में पीएचडी की करीब 15 सौ सीटों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले समस्त आवेदकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 25 मई को 11 बजे से होगा। छात्रों को संबंधित विषय के डीन अथवा एचओडी से मिलकर प्रमाण पत्र सत्यापित कराने होंगे। छात्रों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ ही उनकी स्व हस्ताक्षरित सत्यापित प्रति भी लानी होगी।
कई कोर्सो का रिजल्ट जारी
कई कोर्सो का रिजल्ट जारी
सीसीएसयू कैंपस में एमएससी एंटोंमोलॉजी पैथोलॉजी प्रथम वर्ष तृतीय सेमेस्टर में अंग्रेजी इतिहास उर्दू सोशलॉजी प्रथम सेमेस्टर एमएससी बॉटनी संस्कृत गणित सांख्यिकी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर में एमएससी केमिस्ट्री तृतीय सेमेस्टर एमकॉम प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया
Important Links | |
Result Download | Click Here |
एडमिट कार्ड UG & PG Download 2022 | Click Here |
Time Table Download 2022 | Click Here |
Admit Card Examinasion 2022 | Coming Soon |
Exam Form Fill Demo | Click Here |
Download Notification | Click Here |