CCSU LATEST UPDATE NEWS TODAY – WWW.SarkariExam4U.com चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय न्यूज़

News & Latest Updates Chaudhary Charan Singh Universityचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सख्ती : सीसीएसयू के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-2023 जीरो
न्यूज़ अपडेट : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मेरठ मंडल के छह जिलों के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-23 जीरो घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद तय तिथि तक परफोर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) अपलोड नहीं
CCS University News Exam, Paper 2022
News & Updates – Chaudhary Charan Singh University, Meerut
WWW.SarkariExam4U.com
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मेरठ मंडल के छह जिलों के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-23 जीरो घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद तय तिथि तक परफोर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) अपलोड नहीं करने वाले समस्त बीएड कॉलेज इसके दायरे में आएंगे। रिपोर्ट नहीं देने पर देशभर के कॉलेजों का एनसीटीई भी 27 अप्रैल को सत्र शून्य घोषित करने का फैसला कर चुकी है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने गुरुवार को मेरठ मंडल में पीएआर नहीं देने वाले कॉलेजों का सत्र शून्य करने के आदेश दे दिए।
Join FREE Job Alert Group | |
For Telegram | For WhatsApp |
डेट शीट चेक करे |
करीब 300 कॉलेजों में लटकेंगे ताले
विश्वविद्यालय से संबद्ध अधिकांश बीएड कॉलेज पीएआर में फंस जाएंगे। इन कॉलेजों में शिक्षक, इंफ्रास्ट्रक्चर और मूलभूत सुविधाएं सहित अनेक कमियां सामने आती रही हैं। ऐसे में सत्र शून्य होने के बीच करीब 300 कॉलेजों में नए सत्र में ताले पड़ सकते हैं। सीसीएसयू में 350 से अधिक बीएड कॉलेज हैं। विश्वविद्यालय को फिलहाल एनसीटीई से पीएआर नहीं देने से चूके और सत्र शून्य के दायरे में आए कॉलेजों की सूची का इंतजार है। सूची मिलते ही ये सभी प्रस्तावित काउंसिलिंग से बाहर हो जाएंगे।
चुनिंदा कॉलेजों ने ही जमा की है रिपोर्ट
एनसीटीई लंबे समय से बीएड कॉलेजों को पीएआर अपलोड करने के निर्देश दे रही थी। देशभर के कॉलेजों ने यह रिपोर्ट जमा नहीं की और कुछ इसके खिलाफ कोर्ट चले गए। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई के फैसले को सही मानते हुए दो अप्रैल तक रिपोर्ट जमा करने को कहा, लेकिन अधिकांश कॉलेज तब भी नहीं चेते। 27 अप्रैल को एनसीटीई ने मीटिंग करते हुए पीएआर जमा नहीं करने वाले कॉलेजों का सत्र शून्य कर दिया। लाखों शैक्षिक संस्थानों के बावजूद एनसीटीई में केवल 11 हजार कॉलेजों ने ही पीएआर जमा की है। पीएआर में कॉलेज का ढांचागत, शैक्षिक, शिक्षक स्तर पर व्यापक आकलन होना है। माना जा रहा है कि नियत मानक पूरे नहीं करने वाले कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे। सीसीएसयू में भी पीएआर देने वाले कॉलेजों की संख्या मात्र 50 बताई जा रही है।
208 कॉलेजों ने नहीं किए अंक अपलोड
सीसीएसयू से संबंधित 208 कॉलेजों ने आंतरिक प्रैक्टिकल के अंक अपलोड नहीं किए हैं इसकी वजह से इन कॉलेजों का रिजल्ट नहीं निकल पा रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को इन कॉलेजों को चेतावनी जारी की है कि अगर 3 दिन में अंक अपलोड नहीं किए गए तो कार्यवाही की जाएगी बिना अंक अपलोड किए विश्वविद्यालय रिजल्ट जारी नहीं कर पाएगा इसलिए काफी समय पहले ही विद्यालयों को बोला गया था कि जल्द से जल्द आंतरिक परीक्षा के अंक अपलोड कर दिया जाए परंतु अभी तक ऐसा नहीं हुआ है इसकी वजह से रिजल्ट में देरी हो रही हैं।