CCSU NEWS TODAY UPDATES -UNIVERSITY RESULT UPDATE 2022
पांच मई से मुख्य एवं सेमेस्टर परीक्षाएं
विश्वविद्यालय में पांच मई से वार्षिक एवं सम सेमेस्टर परीक्षाएं 2023 शुरू होंगी। प्रोवीसी ने सत्र को नियमित करते हुए निर्धारित समय तक कक्षा चलाने और तय समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए मिलकर काम करने की अपील की। बैठक में रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, प्रो.मृदुल गुप्ता, प्रो.वीरपाल सिंह, प्रो.बिंदु शर्मा, प्रो.आरके सोनी, प्रो.विघ्नेश त्यागी, प्रो.विकास शर्मा, प्रो.विजय जायसवाल, प्रो.अतवीर सिंह, प्रो.एसएस गौरव, प्रो.जितेंद्र ढाका एवं प्रो.विजय मलिक मौजूद रहे।

सीसीएसयू ने जारी किए रिजल्ट
विश्वविद्यालय ने बीएफए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, एलएलएम प्रथम सेमेस्टर, बीपीईएस तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट पर आज से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
प्री-पीएचडी कोर्सवर्क के फॉर्म 25 जून तक
विश्वविद्यालय कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क के मुख्य, एक्स एवं बैक के परीक्षा फॉर्म 25 जून तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। फॉर्म 27 जून तक संबंधित शोध केंद्रों पर जमा होंगे जबकि केंद्र ये फॉर्म कैंपस में 28 जून तक जमा करेंगे।
कैंपस में शुरू होगा बीए अंग्रेजी ऑनर्स
विश्वविद्यालय कैंपस में नए सत्र से बीए अंग्रेजी ऑनर्स की पढ़ाई शुरू होगी। 30 जून को इस कोर्स के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज यानी बीओएस होने जा रही है। बैठक में ऑनर्स कोर्स को डिजाइन किया जाएगा। एकेडमिक काउंसिल में स्वीकृति के बाद यह कोर्स शुरू हो जाएगा।
भूगोल के देा पेपर में बदलाव
विश्वविद्यालय ने एमए भूगोल पेपर कोड जी-4021 के पेपर में बदलाव कर दिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार जी-4021 न्यू कोड तथा इसी कोड के न्यू एवं ओल्ड पेपर अब आठ जुलाई को 11 से दो बजे तक होंगे। पहले यह पेपर क्रमश: 28 जून एवं चार जुलाई को थे। छात्र अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
CCS University Admit Card 2022 Particulars | CCS University Admit Card 2022 Details |
Name of University | Chaudhary Charan Singh University (CCSU) in Meerut |
Course Name | UG courses for B.A, B.Sc & B.Com |
Exam Dates | Mentioned on the Admit Card |
Addmission Registration | Click Here (UG courses for B.A, B.Sc & B.Com) |
Course Name | UG, PG Courses |
State | Uttar Pradesh (UP) |
Mode of Results Declaration | Online |
Official Website | ccsuniversity.ac.in |
Admit Card | Download |